गाजीपुर। जमानियां कोतवाली क्षेत्र से गुरुवार की शाम एक हृदयविदारक खबर आई जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। शाम करीब 7 बजे, वैभव लॉन के पास एनएच-24 पर एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल सवार चंदन पासी को जोरदार टक्कर मार दी। बूढ़ाडीह गांव निवासी चंदन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। इस हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, हर आंख नम है और हर दिल भारी।
गौरतलब है कि चंदन पासी मेहनतकश और मिलनसार युवक के रूप में जाने जाते थे। उनकी असमय मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है।