मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को माइक्रोप्लान के हिसाब से अपने कार्य करने का दिया निर्देश

Share

कृपाशंकर यादव
गाजीपुर  – मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के जनपदीय टास्क फोर्स/ अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी के कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में 01 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाएं जा रहें हैं, मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को माइक्रोप्लान के हिसाब से अपने कार्य करने का निर्देश दिया। भीषण गर्मी को देखते हुए उन्होने एडीपीआरओ/समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नगर पंचायत को सार्वजनिक स्थलो पर पेय जल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत मुख्य रूप से सार्वजनिक भवनों, धार्मिक स्थलों व भीड़ भाड़ वाले स्थानों, सीएचसी, पीएचसी, ऑनगाबड़ी केन्द्र, विद्यालय आदि के आसपास नालियों की सफाई, झाड़ियां की कटाई, एंटी लार्वा का छिड़काव, फॉगिंग आदि से संबंधित अब तक किये गये कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने एडीपीआरओ को निर्देश दिये कि प्रत्येक गांव में एक सफाई कर्मचारी की ड्यूटी आवश्य तय की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थान पर जलभराव न होने पाए, जहां पर भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो वहां एंटीलार्वा का छिड़काव किया जाए, संचारी रोग से संबंधित समस्त गतिविधियों के लिए एक ग्रुप बनाकर उसमें दिन प्रतिदिन होने वाले क्रियाकलापों की फोटोग्राफ्स डाली जाए, उन्होंने कहा  कि सभी विभाग साफ सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभाएंगे, साथ ही की गई, गतिविधियों से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराएंगे। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देश दिपक पाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी नगर पालिका ई0ओ0 सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *