”उत्कर्ष के 8 वर्ष” ”मेला व प्रदर्शनी” में विभागों द्वारा लगाये स्टालों का मुख्य अतिथि श्री जसवन्त सैनी, मा0 राज्यमंत्री ने किया दृश्यावलोकन

Share

गाजियाबाद। जिला प्रशासन गाजियाबाद द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की ”सेवा, सुरक्षा व सुशासन नीति” के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ”उत्कर्ष के 8 वर्ष” थीम पर कविनगर रामलीला मैदान में ”मेला व प्रदर्शनी” के द्वितीय दिवस के अपराह्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री जसवन्त सैनी, मा0 राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा कराये गये विकास कार्यो की प्रदर्शनी/स्टालों का दृश्यावलोकन किया गया।
माननीय मुख्य अतिथि श्री जसवन्त सैनी, मा0 राज्यमंत्री सहित विशिष्ट अ​तिथि श्री धर्मेश तौमर विधायक धौलाना, श्रीमती मंजू सिवाच विधायक मोदीनगर, श्री जितेन्द्र चित्तौड़ा बीजेपी जिला महामंत्री, श्री सुधीर चौधरी क्षेत्रीय महामंत्री किसाना मोर्चा, पद्मश्री श्री सेठपाल प्रगतिशील कृषक सहित अन्य गणमान्य अतिथियों के आगमन पर पुष्प गुच्छ भेंट कर जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, श्री ललित जायसवाल चीफ वार्डन, जीएमडीआईसी श्री श्रीनाथ पासवान, डीडी कृषि श्री रामजतन मिश्र सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रगतिशील किसान श्री असीम रावत (गौ पालक) द्वारा अपने अनुभव एवं सरकार से मिले सहयोग से उपस्थित गणमान्यों को अवगत कराया कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों को मान—सम्मान, सुविधा, सुरक्षा एवं पूर्ण सहयोग किया जा रहा है।
माननीय विधायक मोदीनगर डॉ.मंजू सिवाच ने अपने सम्बोधन में कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश अपराधिक वारदातों के लिए प्रसिद्ध था लेकिन योगी जी की सरकार में अब हर क्षेत्र में विकास के लिए प्रसिद्ध है। आज योगी जी के राज में हमारी मां, बहनें, बेटियां नि:संकोच व निडर होकर अपने स्कूल, कॉलेज, बाजार एवं अपने कार्यों पर जाती हैं और यात्रा करती हैं। योगी जी की नीतियों ने युवाओं को रोजगार लेने वाला नहीं अपितु रोजगार देने वाला बना दिया और निरंतर इस ओर कार्यरत है। किसानों के हितों के लिए डबल इंजन की सरकार द्वारा अनेकों कार्य करते हुए योजनाएं संचालित की हैं। आज का किसान डबल इंजन की सरकार में समृद्ध व खुशहाल है।
माननीय विधायक धौलाना श्री धर्मेश तौमर ने अपने सम्बोधन में कहा कि मोदी जी—योगी जी की सरकार ने हर क्षेत्र में विकास तो किया ही है साथ ही उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त भी बनाया है। उत्तर प्रदेश में अगर किसी सरकार ने अपराध पर अंकुश लगाया है तो वह योगी जी की सरकार है। डबल इंजन की सरकार ने हर वर्ग— हर व्यक्ति हेतु कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है। हमारी सरकार ने बीमारू प्रदेश को उत्तम, उन्नत प्रदेश बनाया है।
मुख्य ​अतिथि श्री जसवन्त सैनी, मा0 राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग, उ0प्र0 सरकार ने कहा कि मोदी जी के निर्देशन व योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण किये हैं, जिसकी मै आप सभी को हार्दिक शुभकामनाऐं प्रेषित करता हूं। बीमारू प्रदेश कहलाने वाला प्रदेश आज उत्तम प्रदेश कहलाया जाता है। 2017 तक जिस प्रदेश की पहचान अपराधिक राज्य में होती थी आज उसे भारत का ग्रोथ इंजन कहा जाता है। भाजपा सरकार से पूर्व की सरकार ने किसानों, गरीबों सहित सम्पूर्ण जनता का शोषण किया। लेकिन भाजपा सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की और उन्हें शत—प्रतिशत धरातल पर उतारने का कार्य किया है। किसान भाईयों की सुरक्षा, सुविधा और सम्मान का ध्यान रखते हुए किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा सहित अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं। पहले किसानों भाईयों को गन्ना भुगतान समय पर नहीं होता था और किसान भाई परेशान रहते थे किन्तु अब सरकार के निरंतर प्रयास से किसानों का भुगतान अधिकांश जनपदों में समय पर हो रहा है। किसानों से अब फसल को डायरेक्ट खरीदा जा रहा है, जिससे किसानों को लाभ हो रहा है। इसके साथ ही कृषि हेतु किसान भाईयों को नि:शुल्क सिंचाई और नि:शुल्क विद्युत सप्लाई दी जा रही है। कृषि के दौरान आने वाले हर समस्या का समाधान किया जा रहा है साथ ही किसान भाईयों को भी जागरूक किया जा रहा है। डबल इंजन की सरकार हर वर्ग के हित में कार्य करने के लिए संकल्पबद्ध है। मुख्य ​अतिथि श्री जसवन्त सैनी, मा0 राज्यमंत्री द्वारा कृषि विभाग, सोलर एनर्जी, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों से सम्बंधित लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में अधिकारियों, किसानों सहित बड़ी संख्या में जनपदवासी उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *