महराजगंज तराई (बलरामपुर )/ रविवार को तुलसीपुर सीएचसी केंद्र के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज तराई, गुलरिहा हिसामपुर, कौवापुर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश कुमार रस्तोगी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के आयोजन के निरिक्षण के साथ साथ प्रसव केंद्र महराजगंज तराई का भी निरीक्षण किया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में लगभग 200 मरीज का जांच कर निशुल्क दवा वितरण किया गया है ।उन्होंने बताया कि महराजगंज तराई प्रसव केंद्र पर बहुत जल्द ही प्रसव कराने वाली महिलाओं को भोजन की व्यवस्था की जाएगी तथा शासन से मिल रही योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक तुलसीपुर विकल्प मिश्रा, डॉ सौरभ सिंह , फार्मासिस्ट शिवपूजन , स्टाफ नर्स रीना वर्मा , एएनएम सुनीता उपाध्याय सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।