मल्हीपुर,श्रावस्ती:- जमुनहा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चमरपुरवा के मजरा चमरपुरवा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के बगल से डाकघर तक जाने वाले मार्ग पर गंदा पानी भरने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे अक्सर फिसलकर गिर जाते हैं। जिससे वे चोटिल हो रहे हैं। गांव के निवासी वेद प्रकाश पांडेय, वीरेंद्र आर्य, कलम नाथ साहू, ओमकार नाथ मिश्रा सहित अन्य ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर शीघ्र नाली निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो बच्चों और अन्य राहगीरों के लिए परेशानी और बढ़ सकती है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के समय यह समस्या और गंभीर हो जाती है। नाली के अभाव में गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है, जिससे न केवल दुर्गंध और गंदगी फैलती है, बल्कि संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन इस ओर जल्द ध्यान दे और नाली का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाए।