बड़हलगंज, गोरखपुर। बड़हलगंज ब्लॉक के कई सरकारी विद्यालयों के जूनियर हाई स्कूल स्तर के 100 बच्चों ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के एक्सपोजर विजिट के तहत रविवार को गोरखपुर देशाटन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी बड़हलगंज मनोजीत राव के निर्देशन में ब्लॉक अध्यक्ष आनंद तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम के अनुसार बच्चों ने अल्पाहार के बाद गोरखनाथ मंदिर, अशफाक उल्लाह खान प्राणी उद्यान में जीवो के वास स्थान, वैज्ञानिक नाम, प्रकृति एवं रहन-सहन का अवलोकन किया। दोपहर में बच्चों को स्वादिष्ट भोजन कराया गया। इस दौरान बच्चे काफी आनंदित नज़र आये। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन सदाशिव मिश्र ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण से बच्चों में उत्साह एवं नवीन ऊर्जा के साथ ज्ञान में वृद्धि होती वहीं एआरपी राकेश यादव ने बताया कि इससे बच्चों में वैज्ञानिक एवं बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। एक्सपोजर विजिट आयोजन के तहत शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम की सफलता में राधेकृष्ण सिंह ,सुधाकर शाही ,ललितेश तिवारी, राजकुमार, हरे कृष्ण तिवारी ,राहुल श्रीवास्तव, लेखाकार विपुल राय, राजेश यादव, सुभाष, राधेश्याम ,जयप्रकाश, जगदीश गुप्त का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।