श्रेयश ने हाईस्कूल में जिले में हासिल किया दूसरा स्थान
चित्रकूट: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों में इस बार श्रीजी इण्टरनेशनल स्कूल ने शानदार सफलता हासिल की है। जहां हाईस्कूल में विद्यालय के छात्र श्रेयश द्विवेदी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं अन्य बच्चों ने भी बेहतरीन अंक प्राप्त किए हैं।
श्रीजी इण्टरनेशनल स्कूल ने इस बार परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है। इस विद्यालय का जहां हाईस्कूल में अभी चौथा बैच निकला हैं, वहीं इण्टरमीडिएट में मात्र दूसरा बैच निकला है। इसके बावजूद इस संस्थान ने पहले से स्थापित संस्थानों को कडी टक्कर दी है। जहां हाईस्कूल मंे श्रेयश द्विवेदी 96.7 फीसदी अंकों के साथ जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में ही धैर्या गुप्ता और ओंकार सिंह ने 95.6 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। आदित्य अग्रहरि ने 95.4 फीसदी, नाव्या केशरवानी ने 95.2 फीसदी, अजय सिंह ने 94 फीसदी, देवांश विनायक ने 93.6 फीसदी, श्रेयांश जायसवाल ने 92.8 फीसदी, अनन्या गुप्ता ने 92.2 फीसदी, प्रान्जल सिंह ने 90.6 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। इस विद्यालय के इण्टरमीडिएट छात्र आकाश जायसवाल ने 93.75 फीसदी, प्रान्जली सिंह ने 91 फीसदी और गौरव चौधरी ने 90 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।