ब्लॉक स्तरीय नल शेयरिंग कार्यक्रम व नवाचार मेला में बच्चों ने दिखाया हुनर

Share

बड़हलगंज, गोरखपुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र बड़हलगंज पर दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम और नवाचार मेला का समापन खंड शिक्षा अधिकारी मनोजीत राव द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में अंको का जादू ,पर्यायवाची शब्द ,पर्यावरण सुरक्षा, जादुई पिटारा, सूक्ष्मजीव संरक्षण एवं रंगों का जादू इत्यादि कार्यक्रम आकर्षण के केंद्र रहे।    खंड शिक्षा अधिकारी मनोजीत राव ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा गया की शैक्षिक नवाचार एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें नए और रचनात्मक तरीकों का उपयोग करके शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जाता है साथ ही उन्होंने नॉलेज शेयरिंग तथा विद्यालय स्तर पर उनकी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों के बीच नालेज शेयरिंग के मुख्य उद्देश्यों पर चर्चा की और कहा कि इससे सफलता इस बात में निहित है कि विद्यालय बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बने और बच्चे न केवल शिक्षा ग्रहण करें बल्कि शिक्षा केउद्देश्य को समझ कर एक अच्छे नागरिक के रूप में भी स्थापित हो सके । कार्यक्रम का संयोजन एआरपी सदाशिव मिश्र द्वारा किया गया। इस मेले में कंपोजिट बैरिया खास कंपोजिट विद्यालय सेमरा बुजुर्ग कंपोजिट बड़हलगंज द्वितीय उच्च प्राथमिक बड़हलगंज प्राथमिक विद्यालय सिधुवापार प्राथमिक विद्यालय ओझौली प्रथम प्राथमिक विद्यालय  नेवादा प्राथमिक विद्यालय बड़हलगंज आदि विद्यालयों ने प्रतिभागिता की। दो दिनों के कार्यक्रम में प्राथमिक व जूनियर संपर्क के शिक्षकों ने हिस्सा लिया व अपने-अपने टीएलएम और बेस्ट प्रैक्टिस नवाचारों को साझा किया । विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों ने इनका अवलोकन किया बताई गई बातों को अपने विद्यालयों में लागू करने का निश्चय व संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्य प्रतिभागी रमेश कुमार पांडेय, आलोक राय,राधे कृष्ण सिंह, वीरेंद्र सिंह, जयप्रकाश मौर्य ,कमलेश वर्मा ,अजीत कुमार रामरेखा , आशीष अवस्थी,सोनू प्रसाद ,ओम प्रकाश उपाध्याय, शैलेंद्र सिंह राहुल श्रीवास्तव ,विपुल राय आदि अध्यापक एवं उनके विद्यालय के बच्चे दीपा ,सीमा ,विकास रोहित, सोयेब, साहिल ,अर्पिता ,रागिनी सौम्या ,विवेक आदि रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *