बच्चा चोरी गैंग से दहशत में नगरवासी- राकेश शरण मिश्र 

Share

सोनभद्र। जनपद सोनभद्र सहित उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में सक्रिय बच्चा चोरी करने वाले गैंग के विरुद्ध गिरफ्तारी और कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की मांग करते हुए संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने मांग किया है कि, जब जनपद सोनभद्र की पुलिस और जिला प्रशासन इस बात को स्वीकार कर रहा है कि नगर के बीचों बीच एक ऐसी बस्ती है जहां अपराधियों का बसेरा है और वहीं से अपराधी निकल कर नगरवासियों के साथ अपराधिक कृत्य को आए दिन अंजाम देते हैं तो ऐसे में अपराधियों को आश्रय देने वाली ऐसी बस्ती में तलाशी अभियान करके अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी और कठोर कारवाई की आवश्यकता है। श्री मिश्र ने पत्र में लिखा है कि, अभी हाल में ही नगर के अशोक नगर वार्ड से चोरी दो साल की बच्ची को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चोरी के बारह घंटे के भीतर बरामद कर लिया और जो लोग बच्चा चोरी में पकड़े गए हैं वो नगर के बीच मुख्यालय के पास सर्किट हाउस के सामने घसिया बस्ती में ही रहने वाले है। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि, उक्त बस्ती अपराधियों का ठिकाना बन चुका है। श्री मिश्र ने पत्र में मांग की है कि, जल्द से जल्द इस पर ठोस रणनीति बनाकर कारवाई की जाए। यदि जल्द इस पर सार्थक कारवाई नही हुई तो किसी दिन बड़ी अपराधिक घटना के शिकार नगर वासी हो सकते हैं जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन और सोनभद्र पुलिस की होगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *