प्रयागराज।सावन मे प्रयागराज की तपो भूमी की धरती दारागंज जहा ब्रम्हा जी ने 10 अश्वमेघ यग्य अनुष्ठान पुजन किया दशाश्वमेध घाट पर जहा का जल भर कर ही कावरिया काशी विश्वनाथ जी को याद अन्य मन्दिर मे जल चढ़ाने नंगे पैर जाते है उस स्थान पर शासन प्रशासन सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी निभाते है इनके साथ सिविल डिफेंस के सभी अधिकारीगण और सभी स्वयसेवक अपनी अपनी ड्यूटी निभाते हुए आने वाले कावरियो को कोई प्रकार की परेशानियो का सामना न करना पढे उसके लिये एक महिना सिविल डिफेंस के स्वयसेवको ने कमर कसकर सुबह दोपहर शाम रात अपनी अपनी ड्यूटी निभाने के लिये तैयार है आज दिनांक 13/7/2025 साम 5 बजे से सभी स्वयसेवक पुलिस प्रशासन के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर जहा ड्यूटी पर तैनात किये जाये अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाए दारागंज घाट शास्त्री ब्रिज मोरी रेलवे स्टेशन नागबाषुकी मन्दिर दशाश्वमेध मन्दिर पर तैनात रहेगे भीड नियन्त्रण गहरे पानी के पहले लगे बने बैरिकैटिग के इधर नहाना गंगा मे माला फूल पालिथिन न डालना स्वच्छता का ध्यान रखना चोर उचक्को से सावधान नगर निगम की स्वचलित जगह पर रखे शौचालय मूत्रालय का ही प्रयोग करे।जागरुक करना किसी अनजान व्यक्ती को सामान दिखाकर नहाने न जाए अनजान व्यक्ती का प्रसाद न ग्रहण करे कोई भी मनलु भावन सामान जैसे रेडियो ट्रांजिस्टर खिलौने पढी दिखे तो उसे न छुए आपके आसपास ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिस या सिविल डिफेंस के स्वयसेवको को सुचित करे।