बड़हलगंज, गोरखपुर। नगर पंचायत बड़हलगंज में साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने व विभिन्न वार्डों सहित नगर पंचायत अंतर्गत आने वाले समस्त सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय आदि की स्वच्छ भारत मिशन की डीपीएम द्वारा स्वछता की जांच की गई।सोमवार की सुबह जांच को पहुंची डीपीएम पूजा राय ने चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर के साथ नगर पंचायत के कई सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय सहित नगर के विभिन्न वार्डों में जाकर साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान कुछ कमियां मिली, जिसको दूर करने का निर्देश दिया। इस दौरान भाजपा नेता अनूप कुमार जायसवाल, लिपिक सुनील कुमार, विपुल साहनी, रविन्द्र कुमार, हिमांशु गौंड, महेश पटेल, विकास गौंड आदि कर्मचारी मौजूद रहें।