नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर ,माय भारत के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया।

Share

गाजीपुर – नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर ,माय भारत के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा एवं गांधी जयंती कार्यक्रम उपनिदेशक कपिल देव के नेतृत्व में युवा मंडलों में धूमधाम से मनाया गया। केंद्र कार्यालय पर झंडारोहण के पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात दोनों महापुरुषों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया नेहरू युवा केंद्र के युवा कलाकारों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में रामधुन  गाया गया । कलाकारों को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मोमेंट एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया । फौजदार सर्वहारा विद्यालय हैसी में समावेशी विज्ञान चेतना तथा नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में आधुनिक भारत के निर्माण में गांधी जी की भूमिका विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। वक्ताओ ने उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्रकाश डाला। इस अवसर पर बृहद  स्वच्छता अभियान भी चलाया गया । सदर अस्पताल में आयुष्मान भारत के डीसी रजनीश वर्मा, जिला युवा पुरस्कार से सम्मानित युवा कालीचरण एवं संजय राजभर द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर महेंद्र सिंह यादव प्रबंधक ,जनक कुशवाहा समाजसेवी, अंगद सिंह यादव ,सतीश सिंह कुशवाहा, फरीद आलमआदि उपस्थित रहे। नेहरू युवा केंद्र  के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने सभी का स्वागत किया तथा अच्छे लाल कुशवाहा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *