वाराणसी/-वाराणसी में शुक्रवार दोपहर एंटी करप्शन की टीम ने बिजली विभाग के एक क्लर्क को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।एसडीओ ऑफिस में तैनात क्लर्क बृजेश कुमार एक उपभोक्ता से नए बिजली कनेक्शन के बदले दस हजार रुपए मांगे थे।एंटी करप्शन टीम ने उसके दफ्तर की तलाशी भी ली।कार्रवाई की जानकारी होने पर विभाग के आला अधिकारी भी ऑफिस पहुंच गए।हालांकि टीम क्लर्क को लेकर सारनाथ थाने पहुंची और उसके खिलाफ तहरीर दी।पुलिस ने रुपए और दस्तावेज को सील कर आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया।वाराणसी के भुलेटन चौक निवासी कुलदीप कुमार बरनवाल ने उपखंड कार्यालय लेढूपुर में नए कनेक्शन के लिए आवेदन किया था।फाइल के बाद उसने विभाग की ओर से मांगे गए दस्तावेज भी उपलब्ध कराए और सर्वे भी कराया।इसके बाद कार्यालय पहुंचा तो एसडीओ के लिपिक बृजेश कुमार ने फाइल को आगे बढ़ाने से मना कर दिया।उसने नए कनेक्शन का एप्रूवल रिपोर्ट बनाने और फाइल को अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए दस हजार रुपये मांगे।बृजेश ने सरकार की ओर से कनेक्शन फ्री देने की बात भी कही लेकिन लिपिक ने एक भी नहीं सुनी।लिपिक ने स्पष्ट किया कि बिना रुपये दिए फाइल नहीं बढ़ेगी।