सीएमओ ने किया जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण

Share

बलरामपुर ।   मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में डॉ तेजवीर सिंह, डॉ पी के त्रिपाठी डा सत्यप्रकाश विश्वकर्मा चिकित्सा अधिकारी समेत कुल बारह कर्मी अनुपस्थित पाए गए। सभी अनुपस्थित चिकित्सा अधिकारियों एवम् कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई किया जाएगा। सीएमओ ने  निर्देशित किया कि किसी भी मरीज को बाहर से ना कोई दवा लिखी जाए और ना ही कोई जांच कराई जाए । उन्होंने यह भी कहा की सभी मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ निर्धारित ड्रेस कोड में ही ड्यूटी पर उपस्थित हो। उन्होंने कहा की जो भी गर्भवती महिलाएं  प्रसव हेतु चिकित्सालय आ रही हैं, उन्हें जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जो सेवाएं और सुविधाएं  द्वारा प्रदान की जानी है  सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें वह निशुल्क प्राप्त हो। प्रसूता महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाली चौदह सौ रुपए की धनराशि यथाशीघ्र उनके बैंक खाते में स्थानांतरित करने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए, साथ ही बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र 48 घंटे के अंदर लाभार्थियों को देने की भी व्यवस्था किया जाए। सीएमओ ने उपस्थित स्टाफ को निर्देशित किया चिकित्सालय भवन व परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक किया जाए , शौचालयों आदि की साफ सफाई नियमित रूप से किया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सीएमओ ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का भी निरीक्षण किया। बुधवार को जनपद में कुल 946 गर्भवती महिलाओं की जांच किया गया। 405 गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रा साउंड किया गया। निरीक्षण के समय डॉ अजय कुमार शुक्ला, जिला संयुक्त चिकित्सालय   कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *