सोनभद्र। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्पर्श कुष्ठ पखवाड़ा के अंतर्गत मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार द्वारा सभी कर्मचारियों के समक्ष जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित सन्देश पढ़ा गया एवं लोगों को कुष्ठ रोग के लक्षण एवं बचाव के बारे मे बताया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कहा गया कि, कुष्ठ रोगियों से समाज मे भेदभाव न हो इसके लिए सभी लोगों को जागरूक करना है। समाज में इस रोग के प्रति फैली भ्रान्ति को मिटाना है तथा इस रोग को जड़ से समाप्त करना है। इस अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ प्रमोद श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महात्मा गाँधी के पुण्यतिथि पर स्पर्श कुष्ठ पखवाड़ा का आयोजन गुरुवार से समस्त ग्राम पंचायत, आंगनवाड़ी केंद्र एवं समस्त स्वास्थ्य केंद्र पर कुष्ठ रोग का प्रचार-प्रसार कर मनाया जायेगा तथा जिलाधिकारी का कुष्ठ रोग के सम्बन्ध में समस्त जनपदवासियों हेतु सन्देश पढ़ा जायेगा। इस अवसर अपर मुख्य चिकत्साधिकारी डॉ प्रेमनाथ, डॉ गिरधारी लाल, पुष्पेंद्र शुक्ला, डॉ जयवर्धन, सतीश वर्मा, अब्बास खान, जितेन्द्र मौर्या, मनोज कुमार एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।