बलरामपुर/ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 100 दिवसीय विशेष टीबी अभियान की समीक्षा कर सभी ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों को अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। सीएमओ ने सभी अधीक्षकों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक संख्या में ग्राम प्रधानों , प्रभावशाली लोगों, सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों को निः क्षय मित्र बनाएं। निःक्षय शिविर का आयोजन कर सभी लक्षित समूहों का स्क्रीनिंग किया जाय, संभावित टीबी रोगी का जांच एवं उपचार सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला सहितसभी ब्लॉकों के एसटीएस और एसटीएलएस उपस्थित रहे।