सामुदायिक शौचालय पड़े हैं बंद नहीं मिल रहा केयरटेकर का वेतन

Share

 गाजीपुर। जखनियां स्थानीय ब्लाक अंतर्गत 90 ग्राम पंचायतो में स्वच्छता अभियान को प्रधान व सचिव फ्लॉप करते नजर आ रहे हैं जबकि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है स्वच्छता अभियान, गांव में अभियान का प्रथम चरण पूरा होने के बाद द्वितीय चरण का कार्य चल रहा है जबकि गांव में आज भी लोग खुले में शौच करने के लिए बाध्य है घर-घर शौचालय बनाने के नाम पर सभी गांवो में जमकर लूटपाट हुई जिस पर अंकुश लगाने के लिए शासन द्वारा गांव में सार्वजनिक शौचालय बनवाए गए और उसकी देखरेख के लिए केयरटेकर की नियुक्ति की गई जिनका वेतन भी दिया जा रहा है लेकिन अधिकांश गांव में सामुदायिक शौचालय अधूरे पड़े हुए हैं अगर कहीं बने भी है तो प्रधान व सचिव की लापरवाही से अब तक चालू ही नहीं हो सके हैं वहां पर नियुक्त केयरटेकरों का भुगतान सालों से नहीं हुआ है जिससे वह भी साफ सफाई करना नहीं चाहती है ग्रामीण इसकी शिकायत ब्लॉक पर सचिव व खंड विकास अधिकारी से कई बार कर चुके हैं लेकिन कार्यवाही न होने से गांव के लोग खुले में शौच के लिए बाध्य है इस बारे में उच्च अधिकारियों से पूछने पर कहा जाता है कि जहां भी कमी पाई जाएगी उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी लेकिन आज तक न कहीं कार्यवाही हुई और न ही केयरटेकरो  का भुगतान ही किया जा रहा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *