गाजीपुर जखनियां स्थानीय ब्लॉक सभागार में सभी 90 ग्राम पंचायतो के पंचायत सहायक सचिव रोजगार सेवको को उप जिलाधिकारी जखनिया अतुल कुमार ने कहा कि वह रियल टाइम क्राप सर्वे का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें क्योंकि इसकी मॉनिटरिंग शासन स्तर से की जा रही है और यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है सभी लोगों को प्रशिक्षण देते हुए एडिओ कृषि रामभरोस ने कहा कि पहले लेखपालों द्वारा जो पड़ताल कर खसरा बनाया जाता था अब वही ई खसरा ऑनलाइन सर्वे किया जा रहा है जिसमें सभी लोग खेत के पास जाकर जहां से उक्त गाटा संख्या की दूरी 20 मीटर रहेगी वहीं से अपलोड करेंगे और जो भी डाटा भरना है उसकी सही जानकारी के साथ अपलोड करेंगे जिसे भरते ही तहसील पर डाटा वेरीफायर करने वाले लोग लगे हैं वह वेरीफाई करेंगे वही एडिओ पंचायत अजय मिश्रा ने सभी पंचायत सहायकों से उक्त कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया जिसमें पंचायत सहायकों को आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए एडिओ कृषि से संपर्क कर पूर्ण करने का निर्देश दिया कई पंचायत सहायकों ने अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि पंचायत सहायकों से कार्य तो लिया जाता है लेकिन महादेय के नाम पर कोई अधिकारी उनके साथ खड़े नहीं रहते हैं कई पंचायत सहायकों का मानदेय वर्षों से भुगतान नहीं हुआ है लेकिन सचिव सहित खंड विकास अधिकारी मौन पड़े रहते हैं बैठक में प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी भीमराव प्रसाद एडिओ आईएसबी राम जन्म सिंह बड़े बाबू सतीश कुमार सचिव अंजनी सोनकर आरती चौहान गौरव सिंह राजकमल गौरव अनिल यादव दयाशंकर राम शैलेंद्र दुबे सहित सभी पंचायत सहायक व रोजगार सेवक उपस्थित रहे।