कांग्रेस ने पिंडरा के किसानों की आवाज उठाई:सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन सड़क से संसद तक आंदोलन की चेतावनी

Share

वाराणसी/-वाराणसी के खालीसपुर स्थित फूलपुर के पिंडरा मानापुर में 72 बीघा जमीन के अधिग्रहण को लेकर आंदोलनरत किसानों को कांग्रेस ने समर्थन दिया है।कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक किसानों की लड़ाई लड़ेगी।कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने किसानों से मुलाकात कर आश्वासन दिया तो कांग्रेस नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई को तत्काल रोकने की मांग उठाई।बताया कि तहसील प्रशासन के अधिग्रहण नीति का विरोध करते हुए किसानों की खड़ी फसल को रौंद दिया और उनके मकानों को गिरा दिया। अजय राय ने कहा-यह सरकार पूरी तरीके से बुलडोजर की सरकार है।गरीबों को सताने वाली सरकार है,यहां के किसान इस जमीन पर 97 साल से रह रहे हैं।वाराणसी के पिंडरा में आंदोलनरत किसानों के विरोध प्रदर्शन में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध जताया है। महीनों से धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुँचे।उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अधिकारियों को कॉर्पोरेट घरानों और भाजपा का रिमोट बताया,कहा कि प्रशासन को अपना फैसला वापस लेना होगा।इस भूमि का मामला न्यायालय में लंबित है और हम एसडीएम के खिलाफ कंटेप्ट ऑफ कोर्ट करेंगे।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि किसानों के रोजी-रोटी का एकमात्र साधन ही खेती था,उसे भी नष्ट कर दिया गया।किसान काशीद्वार योजना में अपनी जमीन नहीं दिए,इसी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। अगर किसान अपनी जमीन काशी द्वारा योजना में दे दिए होते तो यहां गुजरातियों को लाकर बसा दिया गया होता।इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, अशोक सिंह, विनोद सिंह, आशीष पटेल, राकेश सिंह रिशू, लोकेश कुमार, सतीश चौबे, धर्मेंद्र कुमार सिंह, कैलाश नाथ, राजीव राम, मुन्ना, संतोष पटेल, मोहसिन, समेत आपके साथ हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *