कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने जगह जगह ली चुनावी सभा, रोड शो भी किया

Share

बालाघाट। विधानसभा चुनाव में तगडा झटखा खाने के बाद कांग्रेस एक बार फिर लोकसभा चुनाव में जोर आजमाती दिखाई दे रही है और लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश को भाजपा मुक्त बनाने के लिये पूरी ताकत झोंक रही है। जहां भाजपा को पटखनी देने के लिये कांग्रेस के तेज तर्रार प्रदेश अध्यक्ष जीतु पटवारी भी लगातार संघर्षरत है और जीतू पटवारी निरंतर मप्र में चुनावी क्षेत्रों का दौरा कर रहे है। जहां उन्हे कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत के लिये प्रचार, चुनावी सभाओं को संबोधित करने के साथ साथ रोड शो भी करना पड रहा है। इसी कडी में 07 अप्रैल को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतु पटवारी ने बालाघाट का दौरा किया और जिले के विभिन्न क्षेत्रो में अपनी चुनावी सभायें लेकर व रोड शो करके आमजन को कांग्रेस के प्रति रिझाने का काम किया। जहां बालाघाट प्रवास के दौरान उन्होने कांग्रेस प्रत्याशी सम्राट सिंह सरसवार के पक्ष में जगह जगह आमसभा को संबोधित किया।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी हेलीकाप्टर से हवाई यात्रा कर भोपाल से खैरलांजी पहुंचे और लगभग 12 बजे उन्होने खैरलांजी में आमसभा को संबोधित कर रोड शो किया। जहां से वे सडक मार्ग होते हुए बालाघाट मुख्यालय पहुंचे और गर्रा में उन्होने चुनावी सभा ली। इसके साथ ही उन्होने बालाघाट लोकसभा संसदीय क्षेत्र के खुडसीपार, आरंभा, नवेगांव, डोगरमाली, विटोडी, मेंडकी, कोस्ते, वारासिवनी, कायदी, गर्रा समेत कई गांवो में आमसभा एवं कार से रोड शो किया।
औद्योगिक नगरी गर्रा में हुई चुनावी सभा के दौरान पटवारी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि सबसे बडी पंचायत का चुनाव हो रहा है। हम सबने भाजपा के शासन को देखा है। भाजपा ने जो वादे और घोषणायें की थी, उसे 10 सालो में भी पूरा नही किया। अब इस बार नया शब्द है ”मोदी की गारंटी” जिसमें उन्होने 3100 धान का रेट और 2900 गेहू के दाम और 450 में गैस सिलेंण्डर व महिलाओं को 03 देने का वादा किया था। लेकिन उसे पूरा नही किया। उन्होने संबोधन के दौरान कहा कि जब भी भाजपा के लोग वोट मांगने आयें  तो उनके सामने धान फेंककर पहले 3100 को रेट ले लेना, फिर उन्हे वोट देने की बात कहना।
चुनावी उद्बोधन के दौरान पटवारी ने बताया कि कांग्रेस ने हर वर्ग के लिये 05 न्याय की पालिसी तैयार की है। कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को 8500 रूपये की पक्की नौकरी, बहनो को महिला आत्मसंबल के नाम पर 8500 रूपयें, किसानो को 3100 धान का रेट, 3000 गेहू का रेंट और 02 लाख तक का किसानो का केसीसी लोन कर्ज माफ करेगी। पटवारी ने कहा कि हमारा रिकॉर्ड काम करने है जो वादे करते है उसे पूरे करने का है। क्योकि प्राण जाये पर वचन ना जायें। लेकिन बीजेपी कोई वादा पूरा नही करती है, यही भाजपा और कांग्रेस में अंतर है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *