किसानों की समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरेंगी कांग्रेस
भदोही। कांग्रेस कमेटी भदोही के जिला महासचिव जजलाल राय ने कहा कि जनपद भदोही के बड़ी नहर व शाखाओं में तेजी के साथ पानी छोड़े जाने की भदोही जिलाधिकारी से पुरजोर मांग किया है। श्री राय ने चेतावनी दी है कि शीघ्र बड़ी नहर और शाखाओं में पानी नहीं छोड़ा गया तो किसानों की समस्या को देखते हुए इसके लिए कांग्रेस पार्टी जिला मुख्य पर जोरदार ढंग से धरना प्रदर्शन करेगी। कहां की इस तप्ती धूप और मौसम की बेरुखी किसानों पर भारी पड़ रहा है। जो जनपद भदोही के किसानों के लिए अब बड़ी चिंता का विषय बन गया हैं। बारिश न होने के कारण जनपद के किसान काफी परेशान व हैरान है। कितने किसानों की अभी तक नहर के सहारे धान की नर्सरी नहीं की गई है और जिनके पास कुछ साधन है बिजली की समस्या के चलते धान की नर्सरी सूखने के कगार पर है। जैसे तैसे किसी तरह से किसान धान की नर्सरी को जीवित रखे हुए हैं मुख्य नहर व शाखाओं पर जो किसान निर्भर है वह चाह कर भी धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। जबकि अधिकांश किसानों की नर्सरी तैयार है। श्री राय ने कहा कि जनपद के किसानों की समस्या को देखते हुए यथाशीघ्र मुख्य नहर व शाखाओं में पानी को तेजी से छोड़े जाने की मांग की है ताकि किसानों की समस्याओं का समाधान हो सके और वह अपने खेतों में धान की रोपाई कर सकें। इसके साथ ही वह अपने धान की नर्सरी को भी संभाल सके।श्री राय ने जिलाधिकारी भदोही व नहर विभाग के संबंधित अधिकारियों का ध्यान किसानों की समस्याओं को देखते हुए नहर में पानी छोड़े जाने का पुरजोर मांग किया है और कहां की कांग्रेस पार्टी किसानों की समस्याओं को देखते हुए जनहित में जिलाधिकारी भदोही कार्यालय के सामने बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन करेगी तथा जनपद भदोही में जबरदस्त किसनों की समस्याओं को लेकर जगह-जगह चक्का जाम भी किया जाएगा व कुंभकरणी नींद में सोए हुए अधिकारी को उन्हें जगाया जाएगा।