भदोही। जिलेभर की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ.राजेंद्र दुबे राजन के नेतृत्व में बुधवार को कांग्रेसजन गिरधरपुर कार्यालय से जुलूस के रूप में जिला मुख्यालय पहुंचे। डीएम कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया। मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ.राजेंद्र दुबे राजन ने कहा कि मोदी जी के सरकार को 10 साल तथा योगी जी के सरकार को 7 साल से अधिक का समय हो गया है। परंतु आज भी भदोही जिले में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। अभोली ब्लॉक के ग्राम सभा गौरा में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों व सुविधाओं का आज भी अभाव है। अभोली ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन विगत 20 वर्षों से बनकर तैयार है, लेकिन अभी तक चालू नहीं हो पाया है। सुरियावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे मशीन पिछले 5 वर्षों से रखा हुआ है। मगर विभागीय लापरवाही के कारण आज तक चालू नहीं हो पाया है। जिससे मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मिश्राइनपुर मसूधी फीडर से जुड़े गांव में विद्युत कर्मियों द्वारा मीटर रीडिंग सही तरीके से ना कर आम जनता को लूटा जा रहा है।
इसे तत्काल रोकने की आवश्यकता है। छनौरा पट्टीबेजांव रोड पूरी तरह से खस्ता हाल है तत्काल इसे सही कराया जाए। श्री दुबे ने कहा कि नगर पंचायत नई बाजार के वार्ड नंबर 10 अंबेडकर नगर के सभासद का उपचुनाव पिछले 3 माह पहले संपन्न हुआ था। जिसमें शमशीर अहमद विजय घोषित किए गए थे। परंतु तीन माह बीत जाने के बाद भी शपथ ग्रहण संपन्न नहीं हो पाया है यह पूरी तरह से लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी मांगे यदि जल्द से जल्द नहीं पूरी हुई तो कांग्रेस जन बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस मौके पर माबूद खां, मुशीर इकबाल, हसनैन अंसारी, जजलाल राय, वसीम अंसारी, दीनानाथ दुबे, राजेश्वर दुबे, मसूद आलम, सुरेश उपाध्याय, स्वालेह अंसारी, सुरेश गौतम, आशुतोष पांडेय, संतोष बघेल, सुबुक्तगीन अंसारी, शमशीर अहमद, दीपक पांडेय, नाजिम अली, शिव पूजन, चिंटू शुक्ला, असलम हाशमी, राजेंद्र मौर्य, विनोद गौतम, स्वालेह अंसारी, सुरेश चौहान, राजाराम दुबे, विष्णु श्रीवास्तव, त्रिलोकी नाथ बिंद, रमाशंकर बिंद, धर्मेंद्र पटेल, लल्लू प्रजापति, सरफराज अहमद, विमलेश पाल, संजय पांडेय, अकबर अंसारी, मो.अब्दुल, मनीष दुबे, जफर अंसारी, शक्ति मिश्र, करण मौर्य, अजीत यादव, धीरज मिश्रा, लायन गुरु व शुभम यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।