सोनभद्र। कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी में शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल नामित ज्ञापन संबंधित विभाग अधिकारी को सौंप कर बुलंद की आवाज। वहीं जिला अध्यक्ष रामराज गोंड़ ने बताया कि, जनपद रामपुर के सिलाईबारा गाँव के पार्क में बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर लगाने को लेकर हुये विवाद में 17 वर्षीय अनूसुचित जाति के सुमेश नाम के लड़के की पुलिस ने गोली मारकर हत्या कर दी, जो दसवीं बोर्ड की परीक्षा देकर घर लौट रहा था। सुमेश की मौत की परिस्थितियों को देखते हुये अधिकारियो ने गहन जाँच की आवश्यकता पर जोर दिया, लेकिन पुलिस ने सबूत छिपाने के लिये जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर दिया। सुमेश के परिजन रोते बिलखतें रहें, लेकिन उन्हे शव तक देखने को नही मिला। ऐसी स्थिति में जिला कांगेस कमेटी सोनभद्र ज्ञापन के माध्यम से आप से मॉग करती है कि, दोषियों के खिलाफ तत्काल आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जावें। ताकि मृतक सुमेश के परिजनों को न्याय मिल सके। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जगदीश मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष निगम मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष बंशीधर पांडेय, विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चौधरी, दयाशंकर पांडे जिला सचिव, नामवर कुशवाहा पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य आदि लोग मौजूद रहे।