बुद्धा बोधिसत्व अम्बेडकर इण्टरनेशनल सेंटर के निर्माण समिति का सारनाथ के परिसर में किया गया गठन

Share

वाराणसी।बुद्धा बोधिसत्व अम्बेडकर इण्टरनेशनल सेंटर के निर्माण समिति का गठन सारनाथ के परिसर में किया गया।
जिसमें प्रर्वेक्षक कवीन्द्र सिंह,अध्यक्ष अशोक कुमार प्रबुद्ध, महासचिव उमेश प्रताप सिंह दिनकर,उपाध्यक्ष विरेन्द्र प्रताप बौद्ध व धनंजय कुमार,कोषाध्यक्ष मोहन जी बौद्ध,उप महासचिव भानूप्रताप सिंह,संयोजक गोपाल प्रबुद्ध, कुंवरपाल गौतम,अमृत लाल गौतम,विजय अम्बेडकर, शैलेन्द्र कुमार,शिवकुमार,रवि कुमार,महेन्द्र कुमार,विजय कुमार,विनोद कुमार,डॉ प्रमोद कुमार गौतम,ई.शिवमूरत बौद्ध,विवेक कुमार रंजन,प्रमोद कुमार बौद्ध,सुभाष चंद्र बोस,विजय कुमार राव को सर्वसम्मति से नामित किया गया।निर्माण समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार प्रबुद्ध ने संगठन के मजबूती पर बल देते हुए कहा कि जो मुझे दायित्व सौंपा गया है उसका मैं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगा।आगे कहां कि 1938 से लेकर 1956 तक बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने समाज की उन्नति एवं सार्वगींण विकास हेतु अपनी एक इमारत होने का सपना देखा था।अब जाकर वह सपना साकार होंने के कगार पर पहुंच चुका है।जिसके लिए अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन पूरी तन्मयता से लगा हुआ है जल्द से जल्द बुद्धा बोधिसत्व अम्बेडकर इण्टरनेशनल सेंटर का निर्माण पूरा कराकर समाज को समर्पित किया जाएगा।जिससे समाज के सभी लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक व सचेत होंगे।आगे कहां कि सभी लोगों को शिक्षित बनकर बाबा साहेब के मिशन को मजबूती देने की जरूरत है।जिससे समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर हम अपना उत्थान व सपना पूरा करेंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *