बिजली कटौती से पीएम सूर्य घर योजना के उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है लाभ

Share

जमानियां। बिजली कटौती से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लाभ नहीं मिल रहा है। इस योजना का उद्देश्य घरों को अपनी छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है। लेकिन बिजली की जबरदस्त कटौती से पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर लगने वाले उपभोक्ताओं को किसी तरह की कोई लाभ नहीं मिल रहा है। बिजली बिलों में बचत करने के लिए सोलर उपभोक्ता हेमंत कुमार यादव, दानिश मंसूरी, राजेश वर्मा, गुलाब चंद्र वर्मा सहित तमाम सोलर उपभोक्ताओं ने लगातार बिजली की कटौती पर रोष जताते हुए कहा कि सोलर लगवाने से किसी प्रकार की कोई फायदा नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दिन भर में 6.7 घंटा बिजली मिल रही है। ऐसे में बिजली कटौती के दौरान सोलर पैनल बिजली उत्पन्न करेंगे और घर की बिजली की आपूर्ति करने में रुकावट पैदा कर रही है। जबकि पीएम सूर्य घर योजना का मुख्य उद्देश्य घरों को सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली उपलब्ध कराना सुनिश्चित है। जिससे वे बिजली बिलों में बचत कर सकें। इसके साथ ही ऊर्जा आत्मनिर्भरता प्राप्त कर सकें। पीएम सूर्य घर योजनाओं का लाभ लेने के लिए तमाम बिजली उपभोक्ताओं ने लगवाने के लिए फार्म भरकर जमा करने लगे। सोलर लगवाने वाले उपभोक्ताओं का कहना रहा। की सोलर पैनल सूर्य की रोशनी से बिजली उत्पन्न करते हैं। इस दौरान बिजली कटौती के समय ग्रिड से बिजली आपूर्ति बंद हो जाती है। लेकिन सोलर पैनल अपने आप बिजली उत्पन्न करना जारी रखते हैं। लेकिन पर्याप्त बिजली आपूर्ति हो तो। पीएम सोलर सूर्य योजना के उपभोक्ताओं ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम से घरों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलने की बाते कही गई है। और बिजली बिलों में कमी आने की बाते भी बताई गई है। लेकिन वहीं भी बिजली आपूर्ति ठीक ठाक रहे तो। परन्तु गर्मी शुरू होते ही बिजली की कटौती जारी रहता है। ऐसे में इस योजना से ऊर्जा आत्मनिर्भरता को बढ़ावा नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती रुकनी चाहिए। तभी पीएम सूर्य घर योजना के उपभोक्ताओं का लाभ मिलेगा। फोटो

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *