कोविड कर्मचारीयो ने सीएमओ कार्यालय पर किया धरना  प्रदर्शन

Share

लखनऊ से जिलाधिकारी व सीएमओ को मिले पत्र, फिर भी नहीं हो रही पहल
सोनभद्र। बुधवार को समस्त कोविड कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध जताया। वही संगठन का नेतृत्व कर रहे मनीषा रानी, रोहित कुमार ने बताया कि, सुबह से ही धरना प्रदर्शन किया जा रहा है देर शाम हो गई फिर भी कोई आदेश या निर्देश नहीं दिए गए। कार्य मुक्त होने एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोविड कर्मचारियों की बात ना सुनने के विरोध में कार्यालय पर अनिश्चितकाल तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा, जब तक हमारी मांगों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नहीं सुना जाएगा। उनका कहना रहा कि, समस्त कर्मचारियों के समायोजन हेतु उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा जनपद सोनभद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिलाधिकारी आदेशित किया जा चुका है किंतु उच्च अधिकारी द्वारा कोविड कर्मचारियों को कार्य मुक्त हुए 7 दिन बीत चुके है, अभी तक कोई भी निष्कर्ष नहीं निकाला गया। धरना प्रदर्शन में मनीषा रानी, रोहित कुमार, पूजा गुप्ता, सीता, मीरा, पूजा, ललित, अजय शरण, राहुल, फरमान, इंग्लेश, तारा, माया, रिंपा,  गायत्री, शीला, पाल अंजलि, सुलेखा, गोपाल, प्रदीप, रामप्रसाद आदि लोग शामिल रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *