गाजियाबाद/राजकुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में बी0टेक0 प्रथम वर्ष के चार अनुभागां के छात्रों के बीच लीग स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बी0टेक0 द्वितीय वर्ष के छात्रों ने सारी व्यवस्था यथा कमेन्ट्री, डी0जे0 अम्पायरिंग और गेदों की व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक डॉ0 राकेश गोयल जी ने दो टीमों के बीच टॉस कराकर किया। सभी अध्यापकों और कॉलेज स्टॉफ ने छात्रों का भरपूर उत्साहवर्धन किया। प्रत्येक टीम ने लीग स्तर पर आपस में दो-दो मैच खेले और दोनों मैच जीतने वाली टीम फाइनल में पहुँची जबकि पहले दो मैचों में पराजित टीम का आपस में मैच फिर इसमें से विजेता टीम का एक मैच जीतने वाली टीम के साथ मैच हुआ। इसमें से विजेता टीम का मैच फाइनल में पहुँची टीम के साथ हुआ। लीग स्तर पर 6-6 ओवर का मैच हुआ और फाइनल मैच 10 ओवर का हुआ।
संस्थान के चेयरमैन श्री दिनेश गोयल जी और वाइस चेयरमैन श्री अक्षत गोयल जी के द्वारा सभी टीमों को प्रोत्साहित किया गया। टीम के चार अनुभागों में से अनुभाग – सी की टीम विजेता बनी। विजेता टीम के कप्तान आर्यन त्यागी को ट्राफी प्रदान की गई और छात्रों का उत्साह देखने लायक था। सभी छात्रों को शुभकामनाओं के साथ आज की क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ।
इस अवसर पर संस्थान की डीन एकेडमिक्स डॉ0 मनोरमा शर्मा, प्रॉक्टर डॉ0 अरूण कुमार पाण्डेय, अभिषेक कुमार, मनीष श्रीवास्तव, अंकित साहू(स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर) तथा संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष तथा फैकल्टी मेम्बर्स उपस्थित रहे।
अन्त में संस्थान के निदेशक डॉ0 राकेश गोयल ने विजेता टीम को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।