गाजीपुर। दिव्य लोक त्रिकालदर्शी शिवपूजन बाबा आश्रम में रविवार को भक्तों का जनसैलाब उमड़ा है। जिले के साथ – साथ कई जिलों के भी भक्तों का आने जाने का ताता लगा हुआ है। लोगों का मानना है कि बाबा का दर्शन करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं तथा लोगों की जो भी मन्नतें होती है,वह अवश्य पूर्ण होती है। इसको देखते हुए लोगों का दिन प्रतिदिन बाबा पर विश्वास बढ़ता जा रहा है और आश्रम में भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है। प्रत्येक रविवार को आश्रम में भंडारे का आयोजन किया जाता है। दर्शन पूजन के बाद भक्त प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनते हैं। दिव्य लोक आश्रम के सचिव राजेश चौबे ने बताया कि बीतने वाला वर्ष दिव्य लोक आश्रम परिवार के समस्त भक्तों के लिए खुशहाली रहा और आने वाला वर्ष भी समृद्धशाली हो। बताना चाहता हूं कि भक्तों के द्वारा एक बड़ा कठिन निर्णय लिया गया है कि जो दिव्य लोक आश्रम मे बिष्णु के दशो अवतार के मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है उसे जुलाई 2026 तक पूरा कराने का भक्तों द्वारा संकल्प लिया गया है।