पी०आर० संगठन अवीवा कियोन द्वारा नवां गोल्डन स्टार आइकन अवार्ड 2024 आयोजित किया गया। गत 16 वर्षों से भारत एवं विश्व के विभिन्न संगठनों को उनके कार्यों और समाज को उठकर सेवा प्रदान करने के लिए गोल्डन स्टार आइकन अवार्ड प्रदान किए जाते हैं । इस वर्ष राजनीति, मीडिया ,मनोरंजन, खेल, स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रौद्योगिकी से जुड़े विभिन्न देशी व विदेशी संगठनों द्वारा इस समारोह में हिस्सा लिया गया। जिसमें डी०पी०एस० एच०आर० आई०टी० कैंपस को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया । जो विद्यालय द्वारा भविष्य निर्माण के क्षेत्र में किए गए अग्रणीय योगदान का प्रतीक है । यह अवार्ड विद्यालय की माननीय डायरेक्टर महोदया डॉ० वैशाली अग्रवाल जी को प्रदान किया गया । जो विद्यालय के सदस्यों, छात्रों व अभिभावकों के योगदान को समर्पित है । संगठन द्वारा दिया गया यह अवार्ड विद्यालय को आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा।