दवा लेने गये वृद्ध का मन्दिर में मिला शव

Share

गाजीपुर। भगवान भास्कर की तीक्ष्ण दृष्टि के चलते भीषण गर्मी और लू की चपेट से हो रही मौतों का सिलसिला जारी है। सादात क्षेत्र के मिर्जापुर के नगौरा मौजा निवासी 65 वर्षीय वृद्ध बुधिराम प्रजापति की मौत रविवार को हो गयी।ग्रामीणों ने मृत व्यक्ति को देखकर शोर मचाया और बहरियाबाद थाने को इसकी सूचना दी। जानकारी पाकर मौके पर परिजन भी पहुंच गये।मृतक के भाई सुधिराम प्रजापति ने बताया कि उनके भाई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिर्जापुर पर दवा लेने गये थे। सम्भवतः दवा लेने के उपरांत बगल में स्थित काली मंदिर पर आराम करने के लिए रुके होंगे, इसी दरम्यान उनकी मौत हो गई होगी।मिली सूचना के आधार पर पहुंची बहरियाबाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताते चलें कि भीषण गर्मी और लू से बीते कुछ दिनों से आये दिन लोगों की मौतें हो रही है। अभी दो दिन पूर्व ही ही सादात नगर निवासिनी लालमुनि वर्मा की लू लगने से मौत हो गई थी।इससे पहले गुरुवार की शाम सादात रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठे वृद्ध की अचानक मौत हो गई थी। मृतक की पहचान साबिर अंसारी निवासी मड़ही, पतरहीं जिला जौनपुर के रूप में हुई थी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *