हलिया (मिर्जापुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिलहटा गांव में अधेड़ का शव मंगलवार की सुबह पलाश के पेड़ से लुंगी के सहारे लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना अधेड़ के परिजनों को दिया सूचना पर पहुंचे परिजनों की सूचना पर पहुंची पहुंची स्थानीय पुलिस व विधि विज्ञान प्रयोगशाला (फोरेंसिक लैब) की टीम ने जांच पड़ताल किया है लेकिन घटना के कारण का पता नहीं चल पाया।हलिया थाना क्षेत्र के सिलहटा गांव निवासी 55 वर्षीय दिल मोहम्मद उर्फ बली अहमद का शव उनके घर से 700 मीटर दूर सीवान में पलाश के पेड़ पर लुंगी के सहारे लटकता हुआ मिला है। मंगलवार की सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो घटना की सूचना अधेड़ के परिजनों को दिया मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया मौके घटना स्थल पर पंहुचे एसआई शैलेश कुमार सिंह ने जांच पड़ताल करने के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला (फोरेंसिक लैब) टीम को मौके पर बुलाया मौके पर पंहुची फोरेंसिक लैब की टीम ने घटना के संबंध में जांच पड़ताल करते हुए अधेड़ के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दिल मोहम्मद उर्फ बली अहमद ने दो पत्नियां हैं पहली पत्नी जैतूनिया से तीन पुत्र तथा तीन पुत्री है।एक पुत्र की शादी करना बाकी है। पहली पत्नी जैतूनिया ने पंद्रह वर्ष पूर्व छोड़कर वाराणसी स्थित एक व्यक्ति से निकाह कर लिया।तब दिल मोहम्मद उर्फ बली अहमद ने दूसरी शादी समीना से कर लिया जिससे चार पुत्री व एक पुत्र हुए ।पहली पुत्री की शादी मिर्जापुर के जसोवर में तय किया था पांच मई को बेटी की शादी के लिए बरात आनी थी। ग्रामीणों के अनुसार आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अधेड़ ने ऐसा कदम उठाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।