संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव,जांच में जुटी पुलिस

Share

विशेश्वरगंज/बहराइच l थाना क्षेत्र पयागपुर अंतर्गत भूपगंज बाजार निवासिनी एक 25 वर्षीय विवाहिता ने रोशनदान की ग्रिल से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता निवासी भूपगंज बाजार की पत्नी पूनम उर्फ बेबी आयु लगभग 25 वर्ष जिसकी शादी लगभग दो वर्ष पहले हुई थी  का शव घर की पहली मंजिल पर बने कमरे के रोशनदान की ग्रिल में रस्सी के फंदे से लटकता हुआ मिला। सूत्रों से मिली जानकारी पर थानाध्यक्ष पयागपुर मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंच कर मृतका के भाई ध्रुव निवासी मनिकापुर थाना कटरा बाजार जिला गोंडा मोबाइल नंबर 7380915638 पर सूचना दी। मौके पर क्षेत्राधिकारी पयागपुर थानाध्यक्ष पयागपुर व फील्ड यूनिट मौजूद रही। इस संबंध में थानाध्यक्ष पयागपुर कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि शव को कब्जे में ले कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *