बीजेपी विधायक पूनम संखवार को राज्य मंत्री बनाए जाने की मांग ने पकड़ा जोर 

Share

 भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष अटल बाजपेयी ने 2027 विधान सभा चुनाव को लेकर पूनम को मंत्री बनाया जाना  बताया जरूरी कहा यह विधान सभा की जनता की आवाज है
रसूलाबाद कानपुर देहात । लोकसभा चुनाव निपटने के बाद प्रदेश मंत्रिमंडल में फेर बदल होने की सुगबुगाहट के बीच एक बार पुनः रसूलाबाद विधान सभा से भाजपा विधायक पूनम संखबार को प्रदेश सरकार में मंत्री बनाये जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है । भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अटल बाजपेयी ने बताया कि  सपा सरकार में रसूलाबाद विधान सभा से शिव कुमार बेरिया मंत्री रहे इसी तरह रसूलाबाद जब बिल्हौर विधान सभा का हिस्सा था तो बसपा सरकार में भगवती सागर मंत्री रहे । उन्होंने कहा कि रसूलाबाद विधान सभा कानपुर नगर  कन्नौज व औरैया जनपद की सीमाओं को छूती है  रसूलाबाद विधानसभा में लोक सभा चुनाव दौरान  सपा के प्रदेश की अन्य विधान सभाओं के  दर्जनों विधायको की मौजूदगी के बावजूद भी भाजपा विधायक पूनम संखवार ने अपने अथक प्रयास व  सौम्य स्वभाव के चलते सपा के कद्दावर  प्रत्याशी की जीत का अंतर रसूलाबाद विधान सभा मे बढ़ने से रोक दिया ।इस लिये पूनम संखबार को मंत्री बनाया जाना अब जरूरी हो गया और 2027 विधान सभा चुनाव को देखते हुए यह जरूरी भी है । भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष राम महेश बर्मा  सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पूनम संखवार  को मंत्री बनाये जाने की पुरजोर मांग का समर्थन किया है  ।  उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से रसूलाबाद विधान सभा से भाजपा विधायक पूनम संखवार को मंत्री बनाये जाने की मांग की है । इस मौके पर शक्ति केंद्र संयोजकों   में  नरेंद्र पांडेय  महेंद्र सिंह उर्फ तार बाबू  पिंकी श्रीवास्तव पिछड़ा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष  सर्वेश राजपूत लोधी सभा के जिलाध्यक्ष राम महेश बर्मा  ग्राम प्रधान भवनपुर प्रतिनिधि सौरभ सिंह युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दीपक सिंह पूर्व जिला मंत्री अनुज दुबे अमित सिंह सहित सैकड़ों पदाधिकारियों ने भी जनप्रिय भाजपा विधायक पूनम संखवार को मंत्री बनाये जाने की मांग की ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *