दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने आयोजित की इन सर्विस ट्रेनिंग

Share

प्रयागराज।दिव्यांग जन की शिक्षा एवं पुनर्वास से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं पर सम्बद्ध हितधारकों के उन्मुखीकरण एवं दिव्यांगता से सम्बन्धित विषय वस्तु पर तीन दिवसीय इन सर्विस ट्रेनिंग  का आयोजन दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा विकास भवन स्थित सरस सभागार में किया जा रहा है। अभय कुमार श्रीवास्तव उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग प्रयागराज मंडल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर ट्रेनिंग कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ किया।जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रयागराज अशोक कुमार गौतम ने बताया कि दिनांक 10 सितम्बर से 12 सितम्बर तक आयोजित ट्रेनिंग में 160 सामान्य/विशेष अध्यापक प्रतिभाग कर रहे है।ट्रेनिंग में दिव्यांगता से सम्बन्धित विषय वस्तु पर रिसोर्स पर्सन द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।उपनिदेशक अभय श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि ट्रेनिंग का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को विषय वस्तु से सम्बन्धित जानकारी देकर उनके ज्ञान में अभिवृद्धि करना है।दिव्यांगता से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों पर समाज का खासकर शिक्षकों का जागरूक होना बहुत आवश्यक है।रिसोर्स पर्सन के बतौर डॉ नीता मिश्रा असिस्टेंट प्रो.उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज असिस्टेट प्रोफेसर परविन्द कुमार वर्मा व असिस्टेंट प्रोफेसर कमल कुमार उपाध्याय ने सम्बन्धित विषय वस्तु पर प्रशिक्षुओं को सार्थक जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम में सहायक अध्यापक नारायण यादव जिला समन्वयक समेकित शिक्षा विकास पाण्डेय समन्वयक बचपन डे केयर सेन्टर प्रयागराज चन्द्र भान द्विवेदी संदीप कुमार शुक्ला डीडी  भारती आशीष वर्मा शैलेन्द्र दुबे व विभिन्न ब्लाकों से आए प्रशिक्षु शिक्षक शामिल रहे।कार्यक्रम का संचालन चन्द्र भान द्विवेदी ने किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *