शिव पार्वती विवाह एवं मनु शतरूपा के तप की कथा का हुआ वर्णन

Share

सोनभद्र। रावर्टसगंज तहसील में चतरा ब्लॉक के जलखोरी ग्राम में हनुमान मंदिर पर चल रही मानस यज्ञ एवं श्री राम कथा में द्वितीय दिवस पर विधिवत पूजन एवं बिद्वान पंडितों द्वारा पारायण किया गया तथा सायं काल श्री राम कथा, कथा वाचीका मानस माधुरी सुनीता पांडे द्वारा शिव पार्वती विवाह एवं मनु शतरूपा के तप की कथा का वर्णन किया गया। उन्होंने कहा कि, माता सती का पुनर्जन्म महाराज हिमालय के यहां पार्वती के रूप में हुआ और काफी तप के बाद माता पार्वती का विवाह भूत भवन महादेव के साथ संपन्न हुआ। उधर मनु एवं शतरूपा द्वारा घोर तप करके भगवान विष्णु को प्रसन्न किया गया और उनसे समान ही पुत्र का वर मांगा गया। परम ब्रह्म द्वारा वर देने के उपरांत महाराज मनु एवं शतरूपा का पुनर्जन्म राजा दशरथ एवं माता कौशल्या के रूप में होता है, और महाराज दशरथ को चौथेपन में भगवान श्री राम के रूप में परम ब्रह्म भगवान विष्णु का अवतार होता है। इस अवसर पर के0 के0 द्विवेदी, जितेंद्र सिंह, रामप्रसाद, सुभाष पाठक, वीरेंद्र पटेल, महेंद्र पटेल, रामकुमार पटेल, राजकुमार सिंह, गोविंद पटेल समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *