महागौरी के स्वरूप का दर्शन कर भक्त हुए निहाल

Share

हलिया (मिर्जापुर)। चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन मंगलवार को महागौरी के स्वरूप का दर्शन का आदि शक्ति जगत जननी मां शीतला के दरबार में पहुँच कर दर्शन पूजन कर भक्त निहाल हुए। भोर से ही चारों तरफ से जवारियों का हुजूम उमड़ कर माँ के धाम में पहुचने से अचानक भीड बढ जाती रही। दूर दराज से आए भक्तों के अलावा क्षेत्रीय भक्तों ने नौरात्र के प्रथम दिन से घर पर देवी की स्थापना कर जौ बो कर विधि विधान से पूजन कर रहे थे जिसे क्वारिकन्याए सर पर जवारीयां लेकर मां के दरबार में पहुंचकर पूजन अर्चन कर माँ के गर्भगृह से होते हुए सेवटी नदी में समावेशित कर घर वापसी किया। मंगल आरती के बाद मंदिर का कपाट खुलते ही महिला पुरुष भक्त सेवटी नदी में स्नान कर कतार वद्ध हो गए। भक्त हाथ में नारियल चुनरी, माला फूल, पुष्प मन्नतों के अनुसार सोने चांदी के आभूषण मां को अर्पित किया। मां की एक झलक पाने को भक्त कतारों में घंटों इंतजार किए। पाठ पूजन के बाद भक्तों ने अष्टमी तिथि को हवन आदि कर मन्नतें पूरी किया। यहाँ कि मान्यता है कि माता की कृपा से रोग, ब्याधि, भूत, प्रेत आदि असाध्य रोगों से सच्चे मन से स्तुति एवं पूजन करने से लोगों को छुटकारा मिलता है। जवारियों का जत्था सुबह से ही ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर मेला क्षेत्र में पहुंचे जहां हाई कोर्ट ने ट्रैक्टर ट्राली पर रोक लगाया है इसके बाद भी जवारियों का जत्था ट्रैक्टर ट्राली से पंहुचा लेकिन ट्रैक्टर ट्राली के चालकों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होने से ट्रैक्टर ट्राली से जवारी आते जाते रहे। मंदिर पुजारी मंगल धारी मिश्र ने बताया कि जवारियो का चारों तरफ जत्था उमड़ने से भीड़ पर नियंत्रण पाना भारी पड रहा था लगभग अस्सी हजार भक्तों से अधिक श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में पहुंचकर दर्शन पूजन किया।सुरक्षा के मद्देनजर थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह मेला प्रभारी बाली मौर्य मय पुलिस कर्मियों के साथ मौजूद रहे। अचानक भीड़ बढने पर पुलिस को पसीना बहाना पडा। जवारियों का जत्था अचानक पहुचने पर कडी मशक्कत के बाद कतार लग पा रहा। मंदिर प्रबंधक प्रकाश चंद शुक्ल व ज्ञान चंद शुक्ल ने बताया कि बीस वालंटियर्स भक्तों के दर्शन के सहयोग में लगाएं गये हैं तथा सीसीटीवी कैमरे से निगरानी किया जा रहा है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *