बिजनौर । माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक आगामी 20 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करेंगे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट, के जिलाध्यक्ष ग़य्यूर आसिफ़ जिला मंत्री विनोद कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उनके संगठन के प्रांतीय आह्वान पर आगामी 20 अगस्त को प्रदेश के सभी जनपदों में ज़िला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसी क्रम में जनपद बिजनौर में भी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर भी धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुरानी पेंशन बहाल करने, सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुपालन में तदर्थ शिक्षकों को पुरानी पेंशन दिए जाने, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा से संबंधित धारा 12, 18 तथा धारा 21 की तत्काल बहाली, समान कार्य के लिए समान वेतन, छात्रों एवं शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति के तुगलकी निर्णय को वापस लेने, सेवानिवृत शिक्षकों को नोशनल वेतनवृद्दि के शासनादेश का तत्काल अनुपालन, शिक्षकों के स्थानांतरण नीति का सरलीकरण, आमेलित विषय विशेषज्ञों को पुरानी पेंशन, ग्रेच्युटी की समय सीमा में वृद्दि, 62 वर्ष की आयु में सेवानिवृत होने पर ग्रेच्युटी देने जैसी महत्वपूर्ण मांगों को लेकर यह धरना दिया जाएगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुरानी पेंशन तथा सेवा सुरक्षा नियमों की पुनर्स्थापना जैसे प्रमुख मुद्दों पर अनेक बार वार्ता करने के बाद भी सरकार और अधिकारी हठ धर्मी बने हुए हैं।अतः शिक्षकों के समक्ष संघर्ष के अतिरिक्त कोई दूसरा रास्ता नहीं है। आसिफ ने कहा कि हम संवैधानिक तरीके से अपनी लड़ाई लड़ेंगे और अपने शिक्षक समाज की सभी उचित मांगों को मानने के लिए सरकार को बाध्य करेंगे। विज्ञप्ति में जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों से 20 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर धरने को सफल बनाने की अपील की गई है।