महोबा। धीरेन्द्र यादव बनाये गये समाजबादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष महोबा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर समाजवादी प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देशानुसार लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल के द्वारा जनपद महोबा लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष के पद पर जितेंद्र यादव के स्थान पर धीरेंद्र यादव को मनोनीत किया गया धीरेंद्र यादव की कार्य कुशलता व कर्मठता तथा पार्टी के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है इस संबंध में जब धीरेंद्र यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसको पूर्ण रूप से निभाऊंगा और ईमानदारी के साथ कार्य करूंगा धीरेंद्र यादव के जिला अध्यक्ष बनने पर क्षेत्र के समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं में और खास तौर पर युवा नेताओं नें खुशी जाहिर की है।