भदोही। विकास खंड सुरियावां के कसियापुर- कस्तूरीपुर मार्ग पर बदलीपुर में नहर की पुलिया विगत कुछ माह पूर्व टूट गई है। जिसके चलते इस मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उक्त मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों ने संबंधित कार्यदाई संस्था से उसे ठीक कराने की मांग की है। उक्त मार्ग पर प्रतिदिन काफी संख्या में बाइक व चार पहिया वाहनों का आवागमन होता है। कस्तूरीपुर, चकचंदा, बदलीपुर भिखारीरामपुर, डंगहरउवारी व कसियापुर आदि गांवों के लोग इसी मार्ग से होते हुए
ज्ञानपुर जिला मुख्यालय के लिए आते-जाते हैं। लेकिन पुलिया टूट जाने से उनको आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो बाइक सवार टूटी पुलिया से फिसलकर नहर में चले गए। इसके कारण कभी भी अप्रिय दुर्घटना भी हो सकती है। ऐसे में क्षेत्र के देवेश मिश्र, तीर्थराज मिश्र, अजय सिंह, मनोज सिंह, राहुल मिश्र, मनोज मिश्र आदि ने संबंधित कार्यदाई संस्था का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए क्षतिग्रस्त पुलिया को बनवाने की मांग की है। ताकि लोगों को आवागमन में सहुलियत हो जाएं। वहीं जो दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई हुई है। वह समाप्त हो सकें।