अलीगढ कलेक्ट्रेट में दिनेश कुमार गोयल सभापति ने कहा किसान हमारा अन्नदाता है फसल को ध्यान में रखते हुए बिजली की किसी भी प्रकार की कटौती न की जाए

Share

अप्रैल 2025 तक श्री दिनेश कुमार गोयल, सभापति प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जॉच समिति की अध्यक्षता में अलीगढ कलेक्ट्रेट में गार्ड ऑफ ऑनर के पश्चात समिति के सदस्यों के साथ व संजीव रंजन जिलाधिकारी अलीगढ, संजीव सुमन एस0पी0, प्रखर कुमार सिंह सी0डी0ओ0, मुख्यचिकित्साधिकारी अलीगढ व विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर जनपद अलीगढ, एटा, हाथरस के विद्युत विभाग से सम्बन्धित कार्यो की समीक्षा बैठक की। साथ ही विद्युत विभाग से सम्बन्धित बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों को जनता से सम्बन्धित शिकायतो का निस्तारण शीघ्र किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। सभापति दिनेश कुमार गोयल जी ने कहा कि कितने डोमेस्टिक/कामर्शियल विद्युत कनेक्शन आपके जनपद में वर्ष 2024 से अब तक दिये गये और कितने शेष है, कितने नलकूपों को कनेक्शन दिए गए, कितने मा0 सदस्यों द्वारा शिकायती पत्र प्राप्त हुए और उनपर क्या कार्यवाही हुई, स्थानीय स्तर पर विद्युत सम्बन्धी प्राप्त शिकायतों की क्या व्यवस्था है, इन सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कियें। उन्होने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है किसानों की फसल को ध्यान में रखते हुए बिजली की किसी भी प्रकार की कटौती न की जाए और लाइनों का स्पेशन ध्यान रखा जाए।
इस मीटिग के दौरान सभापति दिनेश कुमार गोयल के साथ विजय बहादुर पाठक, जितेन्द्र सिंह सेंगर, मानवेन्द्र सिंह गुरू जी सदस्यगण विधान परिषद, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, एस0पी0, मुख्य चिकित्साधिकारी व विधुत विभाग से सम्बन्धित सभी उच्चाधिकारी मौजूद रहें।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *