मथुरा /कलेक्ट्रेट में श्री दिनेश कुमार गोयल, सभापति प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जॉच समिति की अध्यक्षता में गार्ड ऑफ ऑनर के पश्चात समिति के सदस्यों के साथ एवं चन्द्रप्रकाश सिंह जिलाधिकारी मथुरा, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, चीफ विद्युत विभाग व विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर जनपद मथुरा के विद्युत विभाग से सम्बन्धित कार्यो की समीक्षा बैठक की। सभापति दिनेश कुमार गोयल जी ने विद्युत विभाग की समीक्षा में पूछा शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में विगत एक वर्ष में कुल कितने ट्रासफार्मर जले, उनकी मरम्मत में कितना व्यय हुआ, विधुत लाइन लास कितने प्रतिशत है, लाइन ठीक कराये जाने की क्या व्यवस्था है व सब स्टेशन पर कितने कर्मचारी फीडर वार कार्यरत है इन सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता की। साथ ही अधिकारियों द्वारा रिकार्ड में की गयी त्रुटियों को भविष्य सही करने के निर्देश के साथ भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी गयी। साथ ही कहा कि विद्युत उपोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए विद्युत विभाग के उच्चाधिकारी सीधे जनता से संवाद करें और उनकी समस्याओं का निराकरण करें। उन्होने कहा कि जहां जहां ओवर लोडिग को लेकर फाल्ट हो रहे है उन स्थानों पर ज्यादा पावर के ट्रासफार्मर लगाए जाए।
इस मीटिग के दौरान सभापति दिनेश कुमार गोयल के साथ विजय बहादुर पाठक, अश्वनी त्यागी, डॉ रतन पाल सिंह, जितेन्द्र सिंह सेंगर सदस्यगण विधान परिषद व जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपरजिलाधिकारी, चीफ विद्युत विभाग व विद्युत विभाग से सम्बन्धित सभी उच्चाधिकारी मौजूद रहें।