कंपोजिट विद्यालय कसियापुर में आयोजित किया गया था मेडिकल एसेसमेंट कैंप
भदोही। बेसिक शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत सभी प्रकार के दिव्यांग छात्र-छात्राओं के दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा एवं जिलाधिकारी भदोही विशाल सिंह के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जनपद में मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को विकास खंड ज्ञानपुर के कंपोजिट विद्यालय कसियापुर में कैंप का आयोजन किया गया।इस अवसर पर लगाए गए मेडिकल बोर्ड के चिकित्सकों द्वारा दिव्यांग छात्र-छात्राओं का परीक्षण कर उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। कैंप में रजिस्टर्ड 56 बच्चों में 26 छात्र-छात्राओं का दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। विभिन्न दिव्यांगता के 14 बच्चे अनुपस्थित रहे। कैंप में दिव्यांग बच्चों का परीक्षण एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र डॉ.राहुल द्विवेदी आर्थाेपेडिक सर्जन ने 8, डॉ.प्रदीप सिंह आई सर्जन ने 5, डॉ.दिनकर प्रकाश त्रिपाठी साइकिट्रिशियन, डॉ.अशोक परासर नैदानिक मनोवैज्ञानिक ने मानसिक मंदित 13 बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों से अपील किया कि कैंप में अधिक से अधिक बच्चों को प्रतिभाग कराकर इसका लाभ उठाए। इस मौके पर महमूद आलम फिजियोथेरेपिस्ट, डॉ.जेपी सिंह, स्पेशल एजुकेटर सत्येंद्र कुमार द्विवेदी, मीरा प्रजापति, संदीप वर्मा, शक्तिमान उपाध्याय, रामसजीवन समेत विद्यालय के शिक्षकों ने सहयोग प्रदान किया।