भदोही। सेवा पखवाड़ा के अर्न्तगत दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के तत्वाधान में आयोजित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण का वितरण का कार्यक्रम विकास भवन परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष दीपक कुमार मिश्र, सांसद प्रतिनिधि संजय बिन्द, विधायक औराई के प्रतिनिधि अमर दीप भाष्कर एवं संयोजक नरेन्द्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी बाल गोबिन्द शुक्ल की उपस्थिति में वितरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल निर्देशन में पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके अर्न्तगत समस्त विभागों द्वारा शासन द्वारा निर्धारित योजनाओं का लाभ आम जनता को सुलभ कराया जा रहा है और इसी सेवा पखवाडा के अर्न्तगत दिव्यांगजनों को कुल 125 ट्राइसाईकिल, 34 व्हील चेयर, 19 स्मार्ट केन 05 मोटराज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया है। जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा द्वारा दिव्यांगजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पहले लाभ कागज पर मिलता था, परन्तु वर्तमान समय में जब से वर्तमान सरकार आयी है तब से विभागों की लाभार्थीपरक योजनायें एवं अन्य कार्यक्रमों की जियो टैगिंग हो रही है और आनलाइन हो रहा है अब कही भी भ्रष्टाचार की शिकायत नही है।मुख्य विकास अधिकारी बाल गोविन्द शुक्ल ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांगजन विभाग द्वारा दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना, दुकान निर्माण/संचालन योजना, दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, मोटराइज्ड ट्राइसाईकिल योजना आदि संचालित है। जिसके तहत आज आप लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुधन कन्नौजिया, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकान्त, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार मिश्रा व कार्यक्रम का संचालन डा० सरोज कुमार पाण्डेय, विजय कुमार सिंह, संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में श्यामल कुमार, गांगुली वरिष्ठ सहायक, तनवीर तथा बब्लू कुमार गुप्ता व 20 पीआरडी जवानों द्वारा सहयोग किया गया। अन्त में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिनेश कुमार त्रिपाठी द्वारा जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया।