दस फरवरी को होगा माध्यमिक शिक्षक संघ का जनपदीय सम्मेलन 

Share

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का एक दिवसीय जनपदीय सम्मेलन दस फरवरी को अष्ट शहीद इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद में होगा।  प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न विद्यालयों का दौरा करके जिला सम्मेलन में भागीदारी के लिए शिक्षकों को जागरूक किया। प्रांतीय मंत्री और वाराणसी स्नातक सीट से दावेदारी पेश कर रहे चौधरी दिनेश चंद्र राय , जिलाध्यक्ष अमित कुमार राय एवं जिलामंत्री शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में लगातार दौरा किया जा रहा है। प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय ने बताया कि 10 फरवरी को अष्ट शहीद इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद में 10 बजे से होगा। इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से अवकाश स्वीकृत किया जाएगा। बताया कि सम्मेलन में संगठन के सदस्यों को सेवा शर्तों, सेवा सुरक्षा एवं संगठन के संघर्षों के इतिहास की जानकारी मिलेगी। शिक्षा के उन्नयन में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका चर्चा का केंद्र बिंदु होगा। वाराणसी स्नातक सीट से एमएलसी प्रत्याशी चौधरी दिनेश चंद्र राय ने बताया कि शिक्षक एवं कर्मचारियों के समान अन्य भत्ते और पुरानी पेंशन स्वीकार कराना संगठन की प्राथमिकता है। श्री चौधरी ने कहा कि शिक्षकों के हितों की लड़ाई लड़ना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। चौधरी दिनेश चंद्र राय ने शिक्षक एकता पर बल देते हुए कहा कि इसी पूंजी की बदौलत संघ ने अध्यापकों को बेहतर सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया है। उन्होंने शिक्षा के बाजारीकरण की आलोचना करते हुए गरीब प्रतिभावानों के लिए अनुचित बताया। उन्होंने कहा कि पेंशन कोई उपहार नहीं बल्कि यह सारथी अध्यापकों का अधिकार है। उन्होंने कहा कि संघ के संस्थापक ओम प्रकाश शर्मा के कुशल नेतृत्व में शून्य से शिखर तक की प्रगति यात्रा की चर्चा की।
इनसेट – जिला सम्मेलन में इनकी होगी भागीदारी
मुख्य अतिथि उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधान परिषद सदस्य सुरेश कुमार त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि नेता शिक्षक दल विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रमोद कुमार मिश्र, महामंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ नरेंद्र कुमार वर्मा, पूर्व महामंत्री इंद्रासन सिंह और प्रांतीय मंत्री चौधरी दिनेश चंद्र राय सम्मेलन में भागीदारी करेंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *