जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद श्री अतुल गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न

Share

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में माननीय सांसद गाजियाबाद एवं अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) श्री अतुल गर्ग महोदय की अध्यक्षता एवं श्री राजकुमार सांगवान सांसद लोकसभा क्षेत्र बागपत, महापौर श्रीमती सुनीता दयाल, डॉक्टर ममता त्यागी जिला पंचायत अध्यक्षा गाजियाबाद, सदर विधायक श्री संजीव शर्मा, श्री अजीत पाल त्यागी विधायक मुरादनगर, श्री नंदकिशोर गुर्जर विधायक लोनी, धौलाना विधायक श्री धर्मेश तोमर, नगर पालिकाओं के अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख भोजपुर श्रीमती सूचेता सिंह, जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार मॉंदड़, जीडीए उपाध्यक्ष श्री अतुल वत्स, नगर आयुक्त श्री विक्रमादित्य सिंह मलिक, डीसीपी ग्रामीण श्री सुरेन्द्र तिवारी, सीडीओ श्री अभिनव गोपाल, डीएफओ ईशा तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आहूत हुई। जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी अध्यक्ष महोदय सहित सभी गणमान्यों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

वायु—जल प्रदूषण पर लगे रोक
माननीय अध्यक्ष महोदय ने वायु—जल प्रदूषण एवं गंदगी के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए इसके निस्तारण हेतु विस्तार से जानकारी ली। जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि लोनी क्षेत्र में जींस रंगाई फैक्ट्रियों द्वारा कलर और केमिकल वाला दूषित जल डायरेक्ट भूगर्भ में डाला जा रहा है, जिस पर अ​ध्यक्ष महोदय ने कहा कि जल एवं भूगर्भ जल को दूषित करने वालों के खिलाफ टीम बनाकर अभियान चलाया जाएं और सख्त से सख्त कार्यवाही की जायें।

एनएचआईए की सड़क का मामला
जनप्रतिनिधियो ने कहा कि नेशनल हाईवे पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के सम्बंध में संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाएं और जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। निर्देशित किया हाईवे पर कट से पूर्व साईन बोर्ड लगाये जायें जिससे यात्री को भटकना ना पड़ें।

पानी की टंकियों एवं सड़कों की मरम्मत
जनप्रतिधियों द्वारा जनपद में पानी की टंकियों को दूरस्थ कराने की बात कहीं गयी। जिस पर जल निगम द्वारा बताया गया कि पानी की टंकियों की मरम्मत व देख—रेख का कार्य नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद का होता है वह कार्य उन्हें स्वयं करना है, जो हैण्ड ओवर नहीं हुई है उन्हें भी दूरस्थ कर शीघ्र ही हैण्ड ओवर कर दिया जायेगा। अध्यक्ष महोदय ने जल निगम को निर्देशित किया कि योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों
इसके साथ अध्यक्ष महोदय ने निर्देशित किया कि जनपद में जाम की समस्या दिन—प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इस ओर ध्यान दिया जाएं। उन्होने जीएसटी विभाग को निर्देशित किया कार्य ईमानदारी एवं कर्त्तव्यनिष्ठा से करें साथ ही सहानुभूति भी रखे। प्रदूषण विभाग को अपने कार्यों में अत्यधिक सुधार की आवश्यकता हैं, लोनी क्षेत्र में अभियान चलाने की आवश्यकता है। दूधेश्वर नाथ मंदिर के कार्यों में तेजी लाई जाएं। नगर निगम डॉग सेल्टर के कार्य में गति लाएं। कहा कि डेंगू मरीज बढ़ते जा रहे है, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट रहते हुए आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। विस्तार से हुई निम्न बिन्दुओं, योजनाओं व विभागों के कार्यों पर चर्चा
बैठक के दौरान गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, नगर निगम गाजियाबाद, जिला नगरीय विकास अभिकरण गाजियाबाद डूडा, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, जिला पूर्ति अधिकारी, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, समेकित विद्युत विकास योजना आईपीडीएस, अटल मिशन फोर रिजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन अमृत, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, समग्र शिक्षा बेसिक, मध्यान भोजन योजना मिड डे मील योजना, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, महिला कल्याण विभाग, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, ई-श्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, कृषि अवसंरचना निधि योजना, ई राष्ट्रीय कृषि बाजार, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, डिजिटल भारत भूलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, डिजिटल इंडिया पब्लिक इंटरनेट एक्सेस प्रोग्राम, प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय गोकुल मिशन कार्यक्रम, खेलो इंडिया, लोक निर्माण विभाग गाजियाबाद, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण गाजियाबाद, सामाजिक वानिकी प्रभाग गाजियाबाद, प्रदूषण विभाग, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, पर्यटन विभाग, आवास विकास परिषद गाजियाबाद, जल कल विभाग नगर निगम गाजियाबाद, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता गाजियाबाद, नगर पालिका परिषद मोदीनगर, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डूडा गाजियाबाद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपयुक्त स्वत: रोजगार, उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम गाजियाबाद, सिंचाई निर्माण खंड गाजियाबाद सहित अन्य विभागों से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए निर्देशित किया गया।

बैठक में उपस्थिति
बैठक में एडीएम ई श्री रणवि​जय सिंह, डीआईओ श्री योगेद्र प्रताप सिंह, जिला नगरीय विकास अभिकरण (पी0ओ0-डूडा)/अधीक्षण अभियन्ता, आवास विकास परिषद परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण (पी0ओ0-डूडा), क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नगर निगम, अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता (नोडल अधिकारी अमृत) अतिरिक्त निर्माण इकाई-प्रथम जल निगम/मुख्य अभियन्ता, जल निगम/अधिशासी अभियन्ता, यमुना प्रदूषण नियंत्रण इकाई, अधिशासी अभियन्ता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), जिला प्रोबेशन अधिकारी, पुलिस उपायुक्त क्राइम, उपायुक्त श्रम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र/जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निवन्धक सहकारी समिति, उप निदेशक मंडी/मंडी सचिव, जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रतिनिधि भारत संचार निगम लि0, गौरव चौधरी, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर, सी0एस0सी0 2.0, जिला खनिज अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, निदेशक, रूडसेटी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला उप क्रीडा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, उप निदेशक कृषि सहित अन्य अधिकारी व प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *