जिला सूचना अधिकारी और अधिशासी अभियंता नगर पालिका ने किया पौधारोपण

Share

ल्लू सराय के सामने में रोड के किनारे लगाया जामुन का पौधा
सम्भल। ग्रीन सम्भल कॉरिडोर की मुहिम के चलते आज शहर सम्भल हल्लू सराय के बाहर जामुन का औषधीय पौधा लगाकर उसे पर ट्री गार्ड भी लगाया गया। ग्रीन सम्भल कॉरिडोर की मुहिम पौधारोपण की चल रही है। जिसके चलते शहर के मुख्य रोड और खाली पड़ी ग्राम समाज की जमीनों, पार्क इत्यादि में पौधारोपण किया जा रहा है। आज संभाल के जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार ने पौधारोपण किया। पौधारोपण करके उन्होंने जनता को यह संदेश देने का प्रयास किया गया है। कि सभी को पौधारोपण करना चाहिए। क्योंकि पौधों से ही जीवन है। अगर गर्मियों में तापमान को कम करना है। तो उसके लिए ऐसी, कूलर इतना काम नहीं करेंगे। जितना की प्राकृतिक हवा यानी पौधों के द्वारा तापमान को काम किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने इस ग्रीन सम्भल कॉरिडोर की महिम को कहा है कि एक सुंदर कार्य किया जा रहा है। संभल में पौधों को पौधारोपण करके और संरक्षित करने के बाद इस मुहिम को अन्य शहरों में भी चलाया जाए। ऐसी वह अपेक्षा करते हैं। क्योंकि अगर जिस स्तर से पौधों का कटान होता है। उस स्तर से पौधारोपण होना और उनके संरक्षण करना बहुत ही जिम्मेदारी का और सुंदर कार्य है। संभल जाओ नगर पालिका अधिशासी अभियंता मणि शंकर तिवारी ने कहा कि संभल नगर पालिका क्षेत्र में पौधारोपण कि मुहिम को हम आपके साथ मिलकर काम करेंगे। बहुत ज्यादा से ज्यादा पौधों पर करके उनको संरक्षित करने का काम किया जाएगा। धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि यहां पर कभी वर्षो पुराना जामुन का पेड़ होता था। इस जामुन के पेड़ से लोग फल भी कहते थे। और औषधि का काम किया करता था। लेकिन सड़क चौड़ीकरण के समय उसको काट दिया गया था। अब रोड से काफी दूरी पर फिर से जामुन का पौधा लगाया गया है। उसी पौधे की पहचान के रूप में की जा सके।  इस मौके पर राजकुमार शर्मा, ऋषभ ठाकुर, प्रेम शंकर राठौर, मोहित कुमार, मशकुर जिलानी, धर्मेंद सिंह आदि मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *