प्रयागराज।भूमि संरक्षण इकाई फूलपुर द्वारा सोमवार को संगम सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता विधायक कोरांव राजमणि कोल एवं मुख्य विकास अधिकारी(सीडीओ)ने संयुक्त रूप से की।इस दौरान पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना खेत तालाब योजना आरएडी योजना तथा डब्ल्यूडीसी पीएमकेएसवाई 2.0 योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। भूमि संरक्षण अधिकारी एस.पी. सिंह द्वारा पिछले बैठक की कार्यवाही की पुष्टि के साथ साथ वर्ष 2025-26 हेतु चयनित परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।बताया गया कि जनपद में कुल 09 निजी खेत तालाब खुदवाए गए है।डब्ल्यूडीसी पीएमकेएसवाई 2.0 के अंतर्गत प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन आजीविका विकास उत्पादन प्रणाली तथा क्षमता संवर्धन के तहत किए गए कार्यों का भी प्रस्तुतिकरण किया गया।विधायक कोल ने निर्देश दिया कि चयनित परियोजनाओं के सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समयबद्ध पूर्ण कराए जाएं एवं सभी कार्यों की विडियो क्लिप सहित सूची उपलब्ध कराई जाए।मुख्य विकास अधिकारी महोदया ने समिति को निर्देशित किया कि अनुमोदित प्रस्तावों के सापेक्ष अब तक हुई प्रगति की सूची अगली बैठक में प्रस्तुत की जाए।बैठक में उप कृषि निदेशक जिला कृषि अधिकारी उपायुक्त मनरेगा जिला कृषि रक्षा अधिकारी उद्यान अधिकारी सहायक अभियंता लघु सिंचाई सहायक निदेशक मत्स्य जिला सहायक सूचना अधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।