श्री लव कुश कुमार, मा० सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक आहूत

Share

गाजियाबाद। श्री लव कुश कुमार, मा० सदस्य, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, नई दिल्ली, भारत सरकार की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित दुर्गावती सभागार में जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागों में संचालित योजनाओं एवं उनके सापेक्ष अनुसूचित वर्ग के लाभार्थियों के विगत तीन वर्ष का विवरण प्रस्तुत किया गया। मा० सदस्य द्वारा समस्त योजनाओं में अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को जनसंख्या के प्रतिशत अनुरूप लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। मा० सदस्य द्वारा यह सुझाव दिया गया कि जिन लाभार्थियों का अनुदान स्वीकृत हो जाये उन्हें स्वीकृति पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया जाये, जिससे लाभार्थी संतुष्ट रहे। मा० सदस्य द्वारा निर्देशित किया गया कि विभागीय नियुक्तियों में अनुसूचित वर्ग हेतु निर्धारित आरक्षण का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं जो उनके विभाग सम्बंधित हो एवं अपने विभाग द्वारा कराये गये कार्यों की पूर्ण जानकारी अपने पास एकत्र करना सुनिश्चित करें, जिससे समय पर उक्त जानकारी प्राप्त हो सके।
बैठक में जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल, सलाहाकार, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग श्री वाई०के बंसल, वरिष्ठ अन्वेषक, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग श्री गिरीश राठौड़, पुलिस उपायुक्त (नगर) श्री राजेश कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त (प्रोटोकाल) श्री आनन्द कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री वेद प्रकाश मिश्र सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रतीक चिन्ह भेट करते हुये मा० सदस्य महोदय व सलाहाकार तथा वरिष्ठ अन्वेषक महोदय को सम्मानित किया गया।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *