जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की थाना दुद्धी पर शान्ति-समिति की बैठक 

Share

सोनभद्र। सोमवार को जिलाधिकारी सोनभद्र बी0 एन0 सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा की अध्यक्षता में थाना दुद्धी पर आगामी त्यौहार होली व रमजान माह के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना दुद्धी पर जनपद के धर्मगुरुओं, प्रबुद्धजन, गणमान्य, संभ्रांत व्यक्तियों के साथ शान्ति-समिति की बैठक आयोजित की गई। इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना व चौकी प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना व चौकी पर विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों, डी0जे0 संचालकों, नगर पंचायत विभाग एवं विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण के साथ शान्ति समिति/पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित की गयी। इस दौरान गोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों से वार्ता कर उपरोक्त त्यौहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी। साथ ही सभी से अपील की गयी कि, अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही सभी से अनुरोध किया गया कि, अपने परिवार व आप-पास के व्यक्तियों को भी प्रेरित एवं जागरूक करें। सोशल मीडिया के दुरुपयोग एवं अफवाहों के संबंध में भी लोगों को सचेत जागरूक रहने हेतु बताया गया। इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्योहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *