चित्रकूट: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतदान को पूर्ण परदर्शिता व सुचिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुक्रवार को एनआईसी चित्रकूट में भारत निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर द्वारा कम्प्यूटर सिस्टम से ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन के बाद समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को वीयू, सीयू व वीवीपैट मशीनों की विधानसभा बार सूची भी उपलब्ध कराई गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने का भरोसा देते हुए कहा कि समस्त कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित कराएं। उन्होंने रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया को सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताते व समझाते हुए कहा कि यह भारत निर्वाचन आयोग का सॉफ्टवेयर रैण्डम रुप से निर्धारित करेगा कि कौन सी मशीन किस विधानसभा क्षेत्र में रहेगी। इसको सभी के सामने डेमो करते हुए दिखाया गया। साथ ही सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सहमति से फाइनल कर कौन सी मशीन किस विधानसभा में रहेगी की सूची प्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई गई। जिलाधिकारी ने बताया कि सेकंड रेंडमाइजेशन 9 मई को किया जाएगा।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे वंदिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, मऊ राकेश कुमार पाठक, उप कृषि निदेशक राजकुमार, सीपीआई से रुद्र प्रताप मिश्रा, समाजवादी पार्टी से नरेंद्र यादव, कौंग्रेस से कुशल सिंह पटेल, बहुजन समाज पार्टी से शिवबाबू, भारतीय जनता पार्टी से तीरथ तिवारी, अपना दल यश से राम सिया पटेल, आम आदमी पार्टी से संतोषी लाल शुक्ला आदि मौजूद रहे।